सही समय

निश्चय ही जिंदगी के लगभग हर पल,
हम किसी काम को करने से पहले, सही वक्त का इन्तेज़ार करते हैं,

हम सही समय का इन्तेज़ार करने में काफी समय व्यर्थ में गवां देते हैं 

जबकि आम तौर पर यह देखा गया है कि अगर किसी काम को करने के लिए,
हम अच्छे से अच्छा मौका भी गवां देते हैं 

अपने सही मौके को जाने और खुद से ही सही-गलत का फैसला लें

अपने जीवन के लिए सबसे सही परामर्श आप खुद ही दे सकते हैं, ज़रूरत है तो बस सही, सच्ची और पूर्णतः सकारात्मक सोच की.

मेरे या किसी और के बताने से या तो आप बहक सकते हैं या कभी कभार आपका निश्चय और भी दृढ हो सकता है, लेकिन पूरी भूमिका हमारी खुद कि ही है, हम चाहे तो उसे एक गलत रास्ता दिख्के मोड दें, या उसे एक नई राह दिखाकर, एक सही फैसले कि तरफ कदम बढ़ाये

जिंदगी कि हर राह पर फैसला सिर्फ हमारा ही है

सवालों के जवाब हमेशा कि किसी ऐसे से पूछने कि आदत डालें जो आपको समझ के भी सही निश्चय लेता हो, ज़रूरी नहीं कि अगर उसका जवाब आपके पक्ष में घूम रहा है तो वह फैसला भी सही हो या नहीं..

यह लेख आगे भी जारी रहेगा .. कृपया प्रतीक्षारत होकर पुनः पधरे। आभर।